Antibiotic क्या है
एलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने 1928 में पहली antibiotic का आविष्कार किया था जिसका नाम पेंसिल इन था। Anti मतलब अगेन या खिलाफ Bio मतलब लाइफ यहां पर लाइक का मतलब है बैक्टेरिया | antibiotic दवाइयां जो बैक्टीरिया को खत्म कर देती है या उनकी ग्रोथ रोक देती हैं।हर antibiotic अलग होती हैं और हर antibiotic बैक्टीरिया को अलग तरीके से खत्म करते हैं जैसे बैक्टीरिया के cell तोड़कर या उनके डीएनए को डैमेज करके या फिर किसी और तरह। आजकल कई बीमारियां हे जो पहले ही आसानी से सही हो जाती थी जैसे निमोनिया , टीवी ,ब्लड वाचिंग इन antibiotic उसे ठीक करना काफी मुश्किल हो गया है बहुत से antibiotic या जो पहले किसी भी एक antibiotic से खत्म हो जाते थे वह आज नहीं हो पा रहा है है इसका यह कारण है कुछ बैक्टीरिया को सुपरबग्स भी कहा जाता है इनमें बड़ी सी बड़ी antibiotic भी काम नहीं कर रही हैं यहां पर हमें यह जानना बहुत जरूरी है कि ऐसा क्यों हो रहा है और हम इसके लिए क्या कर सकते हैं जब भी हम कोई antibiotic लेते हैं तो उनसे बहुत सारे बैक्टीरिया मर जाते हैं लेकिन कुछ बैक्टीरिया बच भी जाते हैं जो बैक्टीरिया बच जाते हैं वह एंटी डिस्टेंस हो जाते हैं यानी कि यह बचे हुए बैक्टीरिया पर काम नहीं करेगी और उन बचे हुए बैक्टीरिया को आ गया है कि उस एंटीबायोटिक से कैसे बचना है बैक्टीरिया बहुत आसानी से और बहुत ही जल्दी बढ़ता है उसकी एक खास बात तो यह है कि वह अपने बच्चे को तो अपने जींस दे ही देते हैं और साथ में दूसरे बैक्ट्रिया को भी अपना डीएनए वा अपना जींस दे सकता है इसका यह मतलब है यदि कोई बैक्टीरिया एंटी रेडियंस है तो और उसको antibiotic से लड़ना आता है तो अपना जींस किसी भी और बैक्टीरिया को देके उसको भी एंटी डिस्टेंस कर सकता है इससे आपकी बॉडी में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया को भी खत्म कर सकता है जिससे खराब बैक्टीरिया को एक जगह मिलती है और घर बनाने के लिए इसका मतलब होगा antibiotic का जितना ज्यादा इस्तेमाल होगा उत्ते ही ज्यादा एंटी डिस्टेंस बैक्टीरिया उत्पन्न होंगे वह लोग जो छोटी-छोटी परेशानियां जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार, गारे की खराश में antibiotic इस्तेमाल करते हैं डॉक्टर से बिना पूछे antibiotic लेते हैं या खुद के डॉक्टर बनने लगते हैं तो वह ऐसा न करे। हमारे फसलों व खेतों में भी antibiotic का इस्तेमाल किया जाता है तथा बहुत से जानवर दिल को दिया जाता है जिनका मीट खाया जाता है उनको भी एंटीबायोटिक दी जाती है क्योंकि जिन कंडीशन में वह रहते हैं वहां उनके बीमार होने का चांस बहुत ज्यादा है साथ ही साथ यह भी देखा गया है कि उनको एंटीबॉडी देने की वजह से उनका साइज बढ़ता है चलिए कुछ एंटीबायोटिक medicine के बारे में बात करते हैं।Benifit :Cefixine Antibiotic
खासी ,निमोनिया ,यूटीआई इनफेक्शन पेशाब का संक्रमण या किसी भी तरह का चोट मूंछ का घाव ना सूख रहा हो या फिर कोई फोड़ा फुंसी हो जो ना सूख रहा हो स्किन में किसी तरह का इन्फेक्शन हो टाइफाइड हो डेंगू मैं भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।Side Effect :Cefixine Antibiotic
इससे कुछ लोगों का चेस्ट पैन होने लग जाता है या फिर खाने के बाद उल्टी होती हैं या डायरिया की प्रॉब्लम हो जाती है सीने में जलन होने लगती है तो ये इसके कॉमन साइड इफेक्ट है।Ofloxacin Antibiotic
इसका इस्तेमाल बुखार,टाइफाइड,अंदरूनी बुखार में उसके लिए इसका यूज किया जाता है और मूत्र मार्क्स, यूरिन इन्फेक्शन, यौन संक्रमण, पेशाब में जलन, खुजली, जख्म, आंख कान में कोई इंफेक्शन।Azithromycin Antibiotic uses
Azithromycin एक Antibiotic जो बॉडी में पैदा होने वाले बैक्टेरिया को खत्म करते हैं, इसका इस्तेमाल thoroat infection, respiratory tract infection,chonic infection मैं यूज किया जाता है ।आपको गलों में कोई दिक्कत होगी तो आपको डॉक्टर अजित्रोमायकिन सजेश करेंगे। यदि आपको थायराइड ,एक्ने ,मलेरिया मैं यह इस्तेमाल होता इसका मैन काम है गले में इन्फेक्शन होना यानी थॉट इनफेक्शन ।इसका साइड इफेक्ट इस्तेमाल करने से आपकोNausea vometing,stomach pain दिक्कत हो सकती है।other update
इससे जुड़ी किसी चीज़ के बारे में आप और कुछ पूछना चाहते है तो comment box में पूछ सकते है। में आप के सवालो का जवाब दूंगा और कोई अन्य बिमारी ,स्वास्थ्य ,व दवा के बारे में जानना चाहते है तो Comment box में उसके बारे में आप को ज़ल्द से ज़ल्द update दूंगा। thx q guy
2 Comments
thnxx for this information....
ReplyDeleteThankx for this good article....clear and very intresting concept of this website
ReplyDelete