कैसे पता लगाएं कि हमारे नाखूनों में फंगल इन्फेक्शन है।
नाखूनों में फंगल इन्फेक्शन बहुत ही आम बात है यह लगभग 10 में से 1 व्यक्ति को हो जाती है।जब आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है या फिर रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है जिससे आपको फंगल इनफेक्शन हो जाता है। यह पैर व हाथ के नाखूनों के नीचे एक पीला दाग की तरह शुरू होता है। धीरे-धीरे पूरा नाखून खराब हो जाता है। नाखून आड़ा टेढ़ा हो जाता है, मोटा हो जाता है और आसानी से टूटने भी लगता है वैसे तो इसमें ना ही कोई खुजली होती है और ना ही कोई दर्द होता है लेकिन कभी-कभी सूजन आ जाती है और जलन होती है और नाखूनों के अंदर दर्द भी होने लगता है दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा की नाखून फंगल इन्फेक्शन क्यों होता है।
फंगल इन्फेक्शन होने का कारण
नाखून में फंगल इन्फेक्शन फंगल के कारण हो जाता है। फंगल इनफेक्शन के दो तरह के होते हैं ज्यादातर हमें उनके कारण नाखूनों में फंगल इन्फेक्शन होता है पहला ग्रुप 'केनादेडिया' ग्रुप के बहुत सारे फंगल इनफेक्शन होते हैं जिनके कारण हमें हमारे नाखून में फंगस इंफेक्शन हो जाता है। दूसरा ग्रुप है 'डर्मेटोफाइट्स' मैं बहुत सारे टीनिया इन्फेक्शन आते हैं जिनके कारण भी हमको फंगल इंफेक्शन हो जाता है।
फंगल इंफेक्शन के बचाव
अपने हाथ, पैरों को अच्छे से साबुन से धोकर साफ करना चाहिए। पैरों में सूती जुराव, मोजे पहने तथा उनको रोजाना साफ करें और जूतों को पहनने के बाद पंखा के नीचे हवा सुखने लिए छोड़ दें ताकि जूते पूरी तरह से सूख जाएं। और सुबीनकूल के आस-पास नंगे पैर ना घूमे इससे आपके पैरों में फंगल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है हमेशा चप्पल पहन करें। गंदेनेल कटर, गंदे टॉवल और क्रीम से अक्सर लोगों को फंगल इनफेक्शन हो जाता है।
फंगल इन्फेक्शन का घरेलू इलाज
गरम पानी, नाखूनों में फंगल इन्फेक्शन होने की वजह से आपके नाखूनों में दर्द बना रहता है तो आप गर्म पानी में अपना हाथ को कुछ टाइम के लिए रखें यह आप दिन में कई बार कर सकते हैं इससे आपके फंगल इनफेक्शन कम होगा यह एक बहुत ही अच्छा घरेलू उपाय है।
विनेगर का इस्तेमाल करें इस्तेमाल आप रसोई में करते ही होंगे लेकिन नाखूनों पर इस रोग में विनेगर एक औषधि की तरह काम करती है। आप एक कप लीजिए उसमें आधा कप पानी मिलाइए और आधा कप विनेगर मिलाइए उसमें उंगली डूबो कर रखिये इससे इन्फेक्शन खत्म होने लगता है।
नींबू का रस, आप एक गिलास पानी लीजिए तथा उसमें कुछ बुद नींबू की मिला लीजिए फिर आप उस गिलास के अंदर अपना नाखून रखिए इससे फंगल इनफेक्शन कम होने लगेंगा।
बिहार में चमकी बुखार चलते अब तक 105 की मौत
बिहार में चमकी बुखार चलते अब तक 105 की मौत
आम खाने के नुकसान वा फायदे || फलो की राजा की बाते
other update
इससे जुड़ी किसी चीज़ के बारे में आप और कुछ पूछना चाहते है तो comment box में पूछ सकते है। में आप के सवालो का जवाब दूंगा और कोई अन्य बिमारी ,स्वास्थ्य ,व दवा के बारे में जानना चाहते है तो Comment box में उसके बारे में आप को ज़ल्द से ज़ल्द update दूंगा। thx q guy
0 Comments