डॉ पायल तडवी ने ये बातें लिखकर लगा ली थी फांसी
डॉक्टर पायल तड़वी मुंबई के बी आई एन एल अस्पताल के जूनियर डॉक्टर थी गायनेकोलॉजी में एम डी कर रही थी अपने 3 डॉक्टर के हरासमेंट और जातिगत कमेंट से तंग आ गए थे 22 मई को हॉस्टल के कमरे में अंदर आकर आत्महत्या कर ली
डॉक्टर पायल तड़वी ने कमरे में खुदकुशी की थी इस मामले में तीन सीनियर डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया था इस घटना को 2 महीने से ज्यादा कब तक ईट गया है और इतना वक्त बीतने के बाद भी उनके तीन पन्ने की chitti सामने आई है। जो उन्होंने अपने माता पिता को लिखी है यह चिट्ठी ,चिट्ठी कम सुसाइड नोट ज्यादा है जिसमें
डॉक्टर पायल तड़वी ने आत्महत्या की वजह बताई -
पढ़िए वह चिट्ठी-
अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए मम्मी पापा मैं आप लोगों से माफी मांगती हूं मैं जानती हूं कि मैं आप लोगों के लिए कितने खास हो आप लोग मेरे लिए कितना कुछ किया है लेकिन इस मुकाम पर चीजें असहनीय हो गई है मैं उनके साथ 1 मिनट भी नहीं रह सकती हूंपिछले 1 साल से हम उन्हें शहर आए हैं इस उम्मीद में कि एक दिन सब खत्म हो जाएगा लेकिन मैं अब केवल अंत देख रही हूं वास्तव में इससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है मुझे इससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है मैं फस गई हूं हर दिन बीत रहा है लेकिन यहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है ऐसा क्यों है हम लोग मैं ऐसा क्या है जिससे यह परेशानी झेलनी पड़ रही है हर मुमकिन कोशिश के बाद में इस फैसले पर पहुंची हूं मैंने पाया कि हमारे लिए यहां कोई खड़ा होने वाला नहीं है डिपार्टमेंट में ऐसा कोई नहीं है जो हमारा समर्थन करें असल में यह हम सब की गलती है या गलती से हम ना आए ऐसा सोच लिया मैं हमेशा स्त्री रोग विशेषक बनना चाहती थी हमेशा से यह मेरा पैशन रहा है मैंने इस कॉलेज में कदम रखा इस उम्मीद में कि अच्छे संस्थान की तहत सीखने को मिलेगा लेकिन लोगों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया शुरू में मैंने स्नेहल ने कुछ नहीं कहा लेकिन यह यात्तन उस स्तर तक जा रही है जिसे सहा नहीं जा सका मैं उनके खिलाफ शिकायत की लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला हालात वैसे ही थे और दिन बीत रहे थे हमारे साथ हर दिन ऐसा ही बर्ताव होता था मरीज स्टॉप सबके सामने मैंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी सब कुछ होती थी क्योंकि उन्होंने उचित किया है जब तक वह इस हॉस्पिटल में है वह मुझे कुछ भी सीखने नहीं देंगे मुझे पीएमसी बोर्ड में पोस्ट कर दिया गया जिससे मैं एनसी और गारनीय पेशेंट के बारे में कुछ ना सिख पाऊं मुझे पिछले 3 सप्ताह लेबल रूम संभालने की मनाई है क्योंकि वह मुझे कुशल नहीं मानते मुझे ओपीडी के दौरान लेवल रूम से बाहर रहने को कहा गया है मुझे मरीजों इस जांच की अनुमति नहीं दी जा रही है मैं केवल कलर के काम कर रही हूं पूरी कोशिश के बावजूद हालात सुधर नहीं रहे हैं मैं मानसिक रूप से परेशान हो गई हूं यहां काम करने के लिए मोड़ ठीक नहीं है माहौल बदलेगा इसकी उम्मीद खो चुकी हूं क्योंकि मैं जानती हूं या नहीं बदलेगा खुद के लिए आवाज उठाने का कोई फायदा नहीं है मेरी ओर स्नेहल की स्थिति के लिए हेमा ,आहूजा, भारतय मेहर, और अंकिता खंडेलवाल को जिम्मेदार ठहराते हूं मैंने बहुत कोशिश किया कई बार आ गया है मैडम से बात की लेकिन कुछ नहीं किया गया मुझे सचमुच कोई रास्ता नहीं दिख रहा मैं केवल अंत देख सकती हूं इस कदम को उठाने के लिए मैं माफी मांगती हूं मैंने अपनी दोस्त के बारे में काफी सोचा मैं नहीं जानती इसके बाद इन तीनों का कैसे सामना करेगी मैं बहुत डरी हुई हूं।
यह है डॉक्टर पायल कड़वी की चिट्ठी तीनों डॉक्टरों हेमा ,भक्ति और अंकिता की जमानत याचिकाओं की सुनवाई 30 जुलाई तक के लिए टाल दी गई अनुसूचित जाति और अनुसूचित अन्य जाति अत्याचार निवारण में संशोधन के बाद पहली बार बॉम्बे हाई कोर्ट में doctor payal tadvi गैर जमानत याचिका पर सुनवाई होगी और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी।
हमले के बाद सिंगर गुरु रंधावा
आज सुबह अचानक से 2 दिन पुरानी खबर ब्रेक भी मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मशहूर पंजाबी Guru Randhawa पर हमला हो गया है सबके ही पास इस हमला की बहुत ही कम जानकारी थी लेकिन अब यह पूरी कहानी खुद Guru Randhawa के मैनेजमेंट टीम ने सोशल मीडिया में बता दिया और इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए गा तो पूरी कहानी समझ जाएंगे। 30 जुलाई के सॉन्ग Guru Randhawa के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट आया सबसे पहले इस पोस्ट में गुरु का हाल-चाल ब...Read More
1 Comments
इससे जुड़ी किसी चीज़ के बारे में आप और कुछ पूछना चाहते है तो comment box में पूछ सकते है। में आप के सवालो का जवाब दूंगा और कोई अन्य बिमारी ,स्वास्थ्य ,व दवा के बारे में जानना चाहते है तो Comment box में उसके बारे में आप को ज़ल्द से ज़ल्द update दूंगा। thx q guy
ReplyDelete