फेस के पिंपल्स,डार्क सर्कल और चेहरे के काले पन कैसे दूर कर सकते हैं ?
तो सबसे पहले आपको यह करना है कि आप एक कटोरी लीजिए उसमें एक चम्मच दही डालिए और फिर दही में हाफ स्पून हनी ऐड कर लीजिए और फिर इसे अच्छे से मिस कीजिए और फिर इसमें अपने फेस पर लगा लेते।आप घर की जमी हुई भी ले सकते हैं दही में लेट्रिक एसिड होता है और नेचुरल पोषक तत्व होते हैं जिससे हमारे स्किन बहुत ज्यादा इफेक्टिव हो जाती है अब इस पैक को 10:00 मिनट तक अपने फेस पर लगाए रखिए और जहां ब्लैक हेड है वहां भी लगा लीजिए और फिर इसे गुनगुने पानी से धो लीजिए और फिर एक सॉफ्ट सी टॉवल से अपना फेस साफ कर लीजिए इससे आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी और ड्राई स्किन भी दूर हो जाएगी पर एक बार लगाने से ज्यादा फायदा नहीं दिखेगा इसलिए हफ्ते में दो-तीन बार इसे ट्राई कीजिए फिर 1 महीने बाद अपनी स्किन देखिएगा बहुत ज्यादा ग्लो करने लगेगी डार्क सर्कल दूर हो जाएंगे ड्राई स्किन की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी और आपके फेस का कालापन भी दूर हो जाएगा।
सावधानी
मैं जानता हूं आजकल की लड़कियां और औरतें बहुत ज्यादा बिजी रहती हैं घर के कामों मैं और बाहर के कामों में इसलिए वह कॉस्मेटिक क्रीम का यूज़ करती हैं लेकिन जो स्किन को उकसान भी पहुंचा सकती है क्योंकि इसमें केमिकल होते हैं इसलिए आप नेचुरल चीज और होममेड यूज करें अपनी स्किन को फायदा बनाने के लिए आप 10 मिनट तो अपने आपको दे ही सकते हैं और वैसे भी ना तो ऐसे ही कोई क्रीम है और ना ही कोई ऐसी होम रेमेडी है जिसे एक बार लगाने से आपको फायदा नजर आने लगे इसलिए मेरी बताए हुए ट्रिप को हफ्ते में दो-तीन बार ट्राई कीजिए और प्लीज इसे इस्तेमाल करके जरूर देखिएगा ट्राई करने के बाद मुझे कमेंट बॉक्स में बताइएगा आप को कितना फायदा हुआ।
जानिए क्यों होते है Pimpals
दोस्तों Pimpals की प्रॉब्लम ज्यादातर युवा अवस्था में हमारे शरीर में हारमोंस के बदलाव के कारण शुरू होता है लेकिन जाने अनजाने में खानपान लाइफ़स्टाइल आम गलतियों की वजह से हारमोनी एक्नेसृष्टि का रूप लेकर पूरे चेहरे पर फैल जाता है लेकिन हमारे लिए समझने वाली बात यह है चेहरे व शरीर के किसी भी हिस्से में लगातार आने वाले पिंपल्स को तब तक खत्म नहीं किया जा सकता जब तक पैरों में लगाए जाने वाली चीजों के साथ में खानपान और लाइफस्टाइल में भी बदलाव न किया जाए क्योंकि ज्यादातर प्रॉब्लम शरीर के जड़ यानी पेड़ से शुरू होती है इसलिए हमारे द्वारा गाया गया खाना पिंपल्स को शरीर के अंदर से खत्म करने में बहुत बड़ा रूप रोल प्ले करता है अगर पिंपल्स में जो चीजें खाने से मना किए जाती है तो लोग अक्सर दो चीजें का नाम लेते हैं ज्यादा तेल और ज्यादा मसाले मत खाओ लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है तेल और मसाले के अलावा और भी बहुत सी ऐसे खाने की चीजें होती हैं जोकि पिंपल्स को बद से बदतर बना देती हो और हमें पता भी नहीं होता दरअसल जब भी हम कोई चीज खाते और पीते हैं वह हमारे पेट में पहुंचकर टूटता है और उसके बाद वह हमारी छोटी आत में पहुंच जाता है हमारी छोटी आंख में होली की तरह दिखने वाले छोटे-छोटे उभार होते हैं जो कि हमारे द्वारा गाए गए खाने को हमारे आने से पोषक तत्व छीनकर खून में पहुंचा देता है और फिर खून के जरिए हमारे पूरे शरीर में फैल जाता है इसलिए जब भी हम अच्छी चीजें खाते हैं तो उसका हमारे शरीर में अच्छा असर होता है और जब भी हम कोई बुरी चीजें का बुरा। यहां हमारे लिए समझने वाली क्या बात है कि कई बार प्रॉब्लम हमारे शरीर के अंदर से आ रही होती है और ज्यादातर लोगों का पैसा और समय दोनों ही शहरों में लगाए जाने वाली चीजों बर्बाद हो रहा होता है 11 तारीख की चीजें हैं जो पिंपल बढ़ाने का काम करती हैं और मैंने उसे 3 तरह की चीजों में डिवाइड किया है।
Pimpals Category 1
ऐसी खाने की चीज है जो कि शरीर में जाते ही अचानक से ही शुगर लेवल को बढ़ा देता है और इस कैटिगरी में 4 तरह की चीजें आती है जो पहली चीज है जो कि आपको खाने से कंट्रोल करना चाहिए वह है high glycemic food मुझे पता है आप समय से कई लोगों को समझ में नहीं आया आखरी यह क्या होता है दोस्तों high glycemic food का मतलब है ऐसी खाने की चीजें जिसमें जिसमें कॉपर की मात्रा बहुत अधिक होती है और फाइबर की मात्रा जीरो होती है high glycemic food मैं जूस सफेद चावल चीनी से बनी चीजें जैसे कि केक आइसक्रीम चॉकलेट मिठाई कोल्ड ड्रिंक चाय कॉफी सोडा और अल्कोहल, मैदे से बनी चीजें जैसे पराठा पूरी समोसा नमकीन पानी पुरी white bread , और पैकेट में मिलने वाली जिस वगैरा लेकिन अच्छी बात यह है आप को एकदम से परहेज करने की जरूरत नहीं है बल्कि समझदारी से काम ....
..Read More
Water पीने के लाभ और हानि
Water देखने में साधारण लगता है वह उतना ही हमारे शरीर के सभी अंगों को ठीक तरह से काम करने के लिए और हमारे शरीर से जहरीले पदार्थ को बाहर निकालने के लिए जरूरी होता पेट के पाचन से लेकर और वजन बढ़ाने से लेकर वजन घटाने में पानी एक बहुत बड़ा रोल है इसलिए पानी की सही मात्रा और पानी को किस तरह से पिने के क्या-क्या फायदे हैं और क्या-क्या नुकसान होते हैं इस बारे में जानकारी ना हो तो आप चाहे जितनी अच्छी से अच्छी चीज खा ले वह शरीर में लग नहीं पाता और भविष्य में प्रॉब्लम देखनी पड़ है जैसे कि आप अचन,कब्ज,गैस,लिवर की कमजोरी सुस्ती आना,गुर्दे की पथरी प्रतिरोधक क्षमता की कमी, बार-बार बीमार पड़ना, स्किन एलर्जी,दाद,खुजली,चेहरे में पिंपल्स,स्किन का बहुत ज्यादा ऑयली और बहुत ज्यादा ड्राई होना पाया गया शरीर में खाना ना लगना जोड़ों ...Read More
1 Comments
इससे जुड़ी किसी चीज़ के बारे में आप और कुछ पूछना चाहते है तो comment box में पूछ सकते है। में आप के सवालो का जवाब दूंगा और कोई अन्य बिमारी ,स्वास्थ्य ,व दवा के बारे में जानना चाहते है तो Comment box में उसके बारे में आप को ज़ल्द से ज़ल्द update दूंगा। thx q guy
ReplyDelete