कैंसर क्यों होता है ? What cause Cancer ( in Hindi)
Cancer पिछले साल पूरी दुनिया में 96 लाख और भारत में करीब 8 लाख लोगों के Cancer के कारण मौत हुई है जब आप मैं अपना यह नया साल बना रहे थे तो दुनिया मैं करीब 96 लाख लोग सिर्फ Cancer की वजह से यह नया साल नहीं देख पाए World Health Organization (WHO) के मुताबिक पूरी दुनिया में होने वाले डेथ के कारण में कैंसर दूसरे नंबर पर आता है। एक और बात क्या आपको पता है कि हम सब के शरीर में पहले से Cancer cell मौजूद होते हैं। लेकिन फिर हम सब को कैंसर क्यों नहीं होतातो अपने आसपास कैंसर का नाम इतनी बात सुनने की वजह से इसके बारे मैं कई सारे सवाल है जो मेरे दिमाग में आते हैं जैसे कि Cancer क्या बीमारी है होती कैसे है और इससे बचने के लिए हमें किन - किन चीजों से दूर रहना चाहिए?हमारा पूरा शरीर अलग - अलग ऑर्गन से बना होता है जैसे- Brain, Liver, Kidney आदि और यह सारे ऑर्गन और छोटे - छोटे सेल्स से मिलकर बनते हैं तो हमारी पूरी बॉडी में यह सेल्स लगातार डिवाइड होकर बढ़ते रहते हैं और पुराने मरे हुए सेल्स की कमी को पूरा करते रहते हैं तो हम सब लोग एक सेल से इतना हट्टे - कट्टे इंसानों मैं इन सेल्स के लगातार डिवाइड होने की वजह से ही बदले हैं सेल्स के अंदर मौजूद डीएनए सेल्स को गाइड करता है कि उन्हें क्या करना है और कैसे करना है। DNA हमारी सेल्स का सॉफ्टवेयर होता है जिसके अंदर सारी इनफार्मेशन मौजूद होती है हमारे सेल्स के डिवाइड होना है या ना होना या कब होना यह सब डीएनए ही तय करता है लेकिन कभी-कभार डीएनए मैं कोई बदलाव या गलती हो जाने की वजह से एक खराब सेल बन जाता है जिसे हम Cancer सेल भी कहते हैं।
यह कैंसर सेल अपना काम सही तरीके से नहीं करते और बिना जरूरत के पढ़ते रहते हैं रोज भरा में हमारे शरीर में ऐसी कई गलतियां होती रहती हैं और यह खराब सेल्स बनते रहते हैं और इसीलिए हम कहते हैं हम सबके अंदर ऐसा सेल मजबूत होते हैं लेकिन यह खराब सेल Cancer में तकदीर इसलिए नहीं होते क्योंकि इन गलतियों को हमारा शारीर पकड़ लेता है और उनको वही ठीक है और जब हमारा शरीर खराब सेल के ग्रोथ को नहीं रोक पाता तो यह खराब सेल इकट्ठा होकर कैंसर का रूप ले लेते हैं क्योंकि कैंसर सेल अपना काम ढंग से नहीं करते और बेवजह बढ़ते रहते हैं जिस भी ऑर्गन में यह बंदा शुरू होते हैं। उस ऑर्गन में होने वाले काम रूक से जाते हैं। और एक भी ऑर्गन के काम कि रुकने की वजह से हमारा पूरा शरीर परेशानी में आ जाता है शुरू में कैंसर सेल एक जगह पर इकट्ठा होकर एक गुच्छा सा बना लेते हैं । जिसे हम Tumar भी कहते हैं और इस स्टेज के कैंसर को प्राइमरी स्टेज का कैंसर कहा जाता है लेकिन जब से कैंसर सैल खून के द्वारा पूरे शरीर में फैल जाते हैं तो इस स्टेज को सेकेंडरी स्टेज का कैंसर कहा जाता है और इस स्टेज के पेशेंट को ठीक करना और भी मुश्किल हो जाता है।
इसे भी पढ़े - सफर में उल्टी क्यों आती है ? What is Motion Sickness ? ( in hindi )
Cancer- हमारे शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है और दुनिया में सबसे ज्यादा कैंसर केसेज Lung Cancer, Breast Cancer मैं पाए जाते हैं। यह बात सच है कि डीएनए में डिफरेंट कभी भी आ सकता है लेकिन हम अपने शरीर को स्वस्थ नहीं रखते हैं तो यह डिफेंस और भी ज्यादा बड़ जाते हैं। जैसे एक एग्जांपल लेते हैं टाइपिंग का तो जब भी हम कि-वर्ड से टाइप करते हैं तो गलती होने के चांसेस हमेशा रहते हैं लेकिन अगर हम बीमार हैं थके हुए हैं या नींद में है तो यह गलतियां और भी बढ़ जाती हैं तो उसी तरह बहुत तरह के सिद्धांत हैं। जिसकी वजह से डीएनए में चयन जैसा सकते हैं और हमें कैंसर हो सकता है इनमें से सबसे ऊपर आता है तंबाकू का इस्तेमाल ओर WHO के मुताबिक तंबाकू से मरने वाले करीब 22% लोग तंबाकू के सेवन की वजह से ही मरते हैं। तंबाकू का सेवन, शराब का सेवन खराब खानपान जिसमें फल और सब्जियों की मात्रा कम हो और फिजिकल एक्टिविटी और का काम होना। कैंसर के 4 सबसे बड़े कारणों में आता है साथ ही साथ कुछ वायरस और बैक्टीरिया होने वाले इनफेक्शन की वजह से भी कैंसर हो सकता है। जैसे- HPV, Hepatitis B Virus कुछ Raditions भी इतनी स्ट्रांग होती है जो हमारे सेल्स के डीएनए में चेंज कर सकती हैं और जिसकी वजह से हमें कैंसर होता है इसका सबसे बड़ा एग्जांपल है UV Ray। हमारे उम्र के बढ़ते - बढ़ते कैंसर होने के चांस भी बड़ जाते हैं। क्योंकि देखा गया है कि जैसे-जैसे हम बूढ़े होते हैं हमारे अपने अंदर होने वाले दिक्कतों को ठीक करने की क्षमता कम होती जाती है।
तो आंकड़ों के मुताबिक लगभग 30-50% कैंसर केसेस अपने आदतों को ठीक करके भी कम किए जा सकते हैं वैसे आधे से ज्यादा बीमारियां हमारे खुद के रहने के तरीकों से ही होती है हमें अपने अंदर केमिकल डालने हैं खराब खाना है एक्सरसाइज नहीं करनी है लेकिन हमें कोई बीमारी नहीं चाहिए और हमें कैंसर भी नहीं चाहिए ऐसा नहीं हो सकता।
0 Comments