सफर में उल्टी क्यों आती है ? What is Motion Sickness ? ( in hindi )
Motion Sickness- अगर आप ऊंचे - ऊंचे खतरनाक झूले और तेरे - मेडे गाड़ियों के सफर मैं बिना तबीयत खराब के सफर कर पाते हैं तो आप बहुत खुश नसीब है क्योंकि दुनिया की ⅓ लोग ऐसे मौकों पर अच्छा महसूस नहीं करते।आपने अपने आसपास ऐसे लोग देखे होंगे या फिर आप खुद ही बास, नाव, प्लेन, क्या किसी झूले में उल्टी किए बिना नहीं रह पाते और यह दिक्कत इंसान को नहीं जानवरों को भी होती है। शायद आपके कुत्ते-बिल्ली को भी होती होगी इंग्लिश में इस कंडीशन को Motion Sickness कहते हैं और अगर आप जानना चाहते हैं कि यह Motion Sickness क्या है तो यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।
Motion Sickness - इतनी सामान समस्या होने के बाद भी वैज्ञानिक इसके पीछे का सही कारण नहीं समझ पाए हैं पर सब से ज्यादा सहमति आने वाली थेवरी हमारे आंख और कान के मिसमैच या असंतुलन को दोषी ठहराते है तो जब भी हमें गाड़ी में बैठे होते हैं हमारी आंख हमारे दिमाग को बताती हैं कि हम एक जगह बैठे हुए हैं हिल नहीं रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हमारे कान हमारे दिमाग को बताते हैं कि हम तेजी से भाग रहे हैं जी कान सुनने के साथ हमारे कान का एक और जरूरी काम होता है हमारे कान के अंदर एक हिस्सा होता है जिसे Vestibular System कहते हैं जिसमें कुछ तरल पदार्थ और बाल भी होते हैं और जब हम हिलते हैं तेढ़ा-मेढ़ा होते हैं । तो यह तब तरल पदार्थ भी होता है और इसी तरल पदार्थ के हिलने से हमारे दिमाग को यह पता चलता है कि हम हिल रहे हैं यह सिस्टम आपके दिमाग को छोटी सी छोटी जानकारी भी देता है आप आगे जा रहे हैं या पीछे जा रहे हैं तेज जा रहे हैं या धीरे यहां तक कि आप कौन से एंगल में हैं यह भी दिमाग को यहां से पता चल जाता है।
तो गाड़ी पर बैठे होने पर Vestibular System कहता है यह गाड़ी की स्पीड से भाग रहे हैं वही आपकी आंखें गाड़ी के अंतर्गत का नहीं देख पाती और अगर आप कोई किताब पढ़ रहे हो तो इसका एकदम उलटा भी हो सकता है। जैसे आप कोई मूवी देखें उसमें कैमरा यहां से वहां घुमाया जा रहा हो जैसे वर्चुअल रियलिटी वीडियो जिसमें आपकी आंखें देखती हैं कि आप कभी पहाड़ों या कभी जगालो मैं यहां-वहां हो रहे ऐसे समय में आपके कान तो कहते हैं आप इस तरह एक जगह पर बैठे हैं या खड़े हैं वहीं दूसरी तरफ आपकी आंखें हिलने का सिग्नल देती हैं और कन्फ्यूजन बढ़ता है माना जाता है इसी कन्फ्यूजन की वजह से हमारी तबीयत खराब होती है।
चलिए अगर मान भी लिया जाए ऐसा होता है तो फिर हमें उल्टी क्यों होती है इस कन्फ्यूजन का उल्टी से क्या मतलब वैज्ञानिक इसके कारण को लेकर भी निश्चित नहीं है। लेकिन कुछ लोगों के पास इसका भी जवाब मौजूद है तेजी से चलने वाले गाड़िया - झूले इस तरह की फिल्में कुछ ही सालों पहले आई है इससे पहले इस तरह का कन्फ्यूजन पैदा करने वाली चीजें कम ही होती थी वजह एक चीज के जहर। क्योंकि जहर हमारे लिए हानिकारक होता है हमारे शरीर का एक खास तरीका है उसे बाहर निकालने का उल्टी करके यह थोडी हद तक सवालों का जवाब तो दे देती है।
इसको भी पढ़े - पसीना क्यों आता है- चाहे आप एक्सरसाइज करें बुखार में तड़पे मसाला खाने का खाना खाएं या स्टेज में पहली बार कोई गाना गाए एक चीज तो निकल ही आती है Sweat। लेकिन क्यों?
लेकिन कुछ सवाल वह अभी भी अधूरा छोड़ देती है जैसे खुशी लोगों को यह Motion Sickness की दिक्कत क्यों होती है। और औरतों में ज्यादा आदमियों में कम क्यों होती है ड्राइवर से ज्यादा पीछे बैठने वाले को दिक्कत क्यों होती है वगैरा-वगैरा एक स्टडी के मुताबिक इसके पीछे जेनेटिक काफी हाथ हो सकता है कुछ लोग आंख और कान के बीच के कंफ्यूजन को ज्यादा महसूस कर पाते हैं ज्यादा संवेदनशील होते हैं और उनकी तबीयत ज्यादा खराब होती है गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर को रास्ते के मोड पहले से दिखते हैं इसलिए उनका कन्फ्यूजन कम रहता।
कुछ लोगों यह भी कहना है बार-बार आदत डालने के बाद मोशन सिकनेस कि यह दिक्कत कम होने लगती है। जैसे पायलट ,नाव चलाने वाले लोग, एस्ट्रोनॉट समय के साथ बेहतर होते रहते हैं, एस्ट्रोनॉट नासा में जहां एक्ट्नॉट उस 27000 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड से स्पेस की तरफ तेजी से जाते हैं Motion Sickness एक बड़ी परेशानी है और उसके सलूशन ढूंढना भी नासा के लिए भी एक बड़ा काम है। कितना समय और रिसर्च के बाद हम पक्का नहीं कह सकते Motion Sickness क्यों होती है।
हमने इसको ठीक करने के लिए उस दुख से जरूर तोड़ लिए जैसे: गाड़ी में बैठे हर एक जगह देखना हमारी कानों के साथ साथ हमारी आंखें भी देख पाये कि हम इतनी तेजी से भाग रहे हैं। चिंगम खाना या कुछ दवाई खाना वगैरह-वगैरह लेकिन इन नुस्खों का भी इसके पीछे कारण की तरह कोई भरोसा नहीं। और यह प्रश्न हमें यह महसूस कराता है इतनी तरक्की हो रिसर्च के बाद भी हमारे पास इतना कुछ है अपने शरीर के बारे में जानने को।
0 Comments